ईस्ट-वेस्ट में हम एक हैं और संयुक्त परिवार की तरह हैं: बंगाल सीएम

ईस्ट और वेस्ट बंगाल में कोई फर्क नहीं है। हम एक हैं और संयुक्त परिवार की तरह हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेघालय के राज्यपाल तथागत राय के विवादास्पद ट्वीट का गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुए ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लब के शताब्दी समारोह में इसी तरह जवाब दिया। तथागत ने ट्वीट करके सवाल उठाया था कि क्या पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोग ईस्ट बंगाल फुटबाल क्लब के समर्थक हो सकते हैं? इसे लेकर तथागत की काफी आलोचना हुई थी। ईस्ट बंगाल के सहायक सचिव शांतिरंजन दासगुप्ता ने कहा था कि ईस्ट बंगाल की स्थापना बांग्लादेश के जन्म से काफी पहले 1920 में हुई थी और तब बंगाल ईस्ट बंगाल के नाम से जाना जाता था। तथागत राय को इतिहास मालूम नहीं है इसलिए उन्हें ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। ईस्ट बंगाल के पूर्व खिलाड़ी दीपेंदु विश्वास ने कहा कि ईस्ट बंगाल एक पहचान हैं। यह भौगोलिक स्थिति से परे है। पूर्व फुटबॉलर श्याम थापा ने कहा था कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि कोई इस तरह का बयान कैसे दे सकता है। फुटबॉल के प्रति प्रेम के कारण ही मैं अपना घर छोड़कर हमेशा के लिए कोलकाता में बस गया था।