अशोक पासवान की मौत: पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिजनों ने उठाए सवाल, की CBI जांच की मांग

पटना
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पटना पुलिस के सिपाही अशोक पासवान की मौत की गुत्थी और उलझ गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि उसकी मौत फेफड़े में संक्रमण के कारण हुई है। जबकि मृतक के परिजनों ने इस रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मौत के 15 दिन बाद रिपोर्ट मिली है वहीं, मृतक के चेहरे पर चोट और खून के दाग थे, जिसका इस पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र तक नहीं है। मृतक के भाई शिवानन्द पासवान और मुन्ना पासवान का कहना है कि एक तो मौत के 16 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है इससे संदेह होता है। जब अशोक का शव बरामद हुआ था तब मृतक के चेहरे पर चोट और खून के दाग थे, लेकिन रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं है। यही नहीं अभी भी इस रिपोर्ट में अशोक पासवान का नाम तक नहीं है। अज्ञात बोलकर पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़ा करते हुए परिजनों ने आशंका व्यक्त की है कि कहीं इस मामले की लीपापोती करने की साजिश तो नहीं है। परिजन इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब पुलिसवाले का ही इंसाफ नहीं हो सकेगा तो आम आदमी के साथ क्या होगा?