जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला..? जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू, अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन

जम्मू-कश्मीर: मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला..? जम्मू कश्मीर में धारा 144 लागू, अधिकारियों को दिए गए सैटेलाइट फोन
Spread the love

नई दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर से एक साथ। देश के लोगों को जम्मू कश्मीर को लेकर आज बहुत बड़ी ख़बर मिलने वाली है, ऐसी सुगबुगाहट तेज हो गयी है। आज मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर पर बहुत बड़ा फैसला ले सकती है ऐसा अंदाजा है। इस बीच आधी रात से पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। कश्मीर घाटी और जम्मू में कर्फ्यू लगा दी गयी है। राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। जिसमें उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती सहित तमाम नेता शामिल हैं। इससे पहले राज्य में लगभग 40 हजार से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। थानों में भी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। ससे पहले रविवार को कश्मीर मुद्दे को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने संसद भवन परिवार में देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, एवं देश के उच्च सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक की। आधी रात को जम्मू-कश्मीर में केबल टीवी, इंटरनेट सेवाएं, मोबाइल सेवाएं, ब्राडबैंड सेवाएं बंद कर दी गयी है। अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं। इस बीच राज्य के सारे होटलों को सलाह दी गयी है कि आज 12 बजे तक पूरी तरह से खाली करा दिए गए हैं। स्कूल-कालेज बंद कर दे गए हैं। सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं। राज्य के अस्पतालों को आपात हालात के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। देश के लोगों को जम्मू कश्मीर को लेकर आज बहुत बड़ी ख़बर मिलने वाली है, ऐसी सुगबुगाहट तेज हो गयी है। आज जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार का बहुत बड़ा फैसला आने वाला है ऐसी उम्मीद जतायी जा रही है। पूरे जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू कर दी गयी है। कश्मीर घाटी में कर्फ्यू लगा दी गयी है।राजनीति रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। जिसमें उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और तमाम नेताओं को नजर बंद कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में केबल टीवी, इंटरनेट सेवाएं, मोबाइल सेवाएं, ब्राडबैंड सेवाएं बंद कर दिए गए हैं। अधिकारियों को सैटेलाइट फोन दिए गए हैं। इस बीच राज्य के सारे होटलों को सलाह दी गयी है कि आज 12 बजे तक पूरी तरह से खाली करा दिए गए हैं। स्कूल-कालेज बंद कर दे गए हैं। सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं। इस बीच सबकी नज़रे दिल्ली में होने वाली आज मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक पर हैं। उधर जम्मू कश्मीर के राज्यपाल ने आधी डीजीपी के साथ आधी रात आपात बैठक की हर घंटे राज्य की ताजा हालात की जानकारी देने को कहा है। राज्य को लेकर किसी अहम फैसले की संभावना के बीच जम्मू में भी सोमवार सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने का फैसला लिया गया है। जम्मू जिले की उपायुक्त सुषमा चौहान ने कहा है कि 5 अगस्त सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू हो जाएगी जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। जम्मू में मोबाइल इंटरनेट बंद रखने का भी आदेश जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को एहतियातन बंद रखने की अडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा श्रीनगर में सोमवार आधी रात से धारा 144 लागू कर दी गई है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी। इस दौरान किसी भी तरह की रैली या सार्वजनिक सभा की अनुमति नहीं होगी। साथ ही, जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जम्मू कश्मीर प्रशासन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, इस आदेश के जारी होने के बाद से किसी भी तरह की पब्लिक मीटिंग और रैलियां प्रतिबंधित रहेंगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि घाटी में कहीं भी कर्फ्यू नहीं लगाया गया है। बता दें कि मीडिया के एक हिस्से में घाटी के कुछ इलाकों में कर्फ्यू की खबर प्रसारित की गई थी, जिसका राज्य प्रशासन ने खंडन किया है। इसके अलावा जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिए कहा है।

कश्मीर में अभूतपूर्व सुरक्षा और हलचल के बीच मुख्यधारा के कई बड़े नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को भी आधी रात उनके घर में नजरबंद किया गया है। पीपल्स कॉन्फ्रेंस नेता सज्जाद लोन को लेकर भी यही सूचना है। उधर, कांग्रेस नेता उस्मान माजिद और सीपीएम नेता एमवाई तारिगामी ने भी दावा किया कि उन्हें देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारियों के संबंध में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने देर रात ट्वीट करके बताया कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘कैसी विडंबना है कि हमारे जैसे शांति के लिए लड़ने वाले जनप्रतिनिधियों को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। दुनिया देख रही है कि जम्मू-कश्मीर में कैसे लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले जम्मू क्षेत्र, विशेषकर सीमावर्ती राजौरी और पुंछ जिलों में रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) समेत अतिरिक्त अर्धसैनिक बल तैनात कर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कठुआ के डीसी राघव लांगर ने कहा है कि जिले में सभी स्कूल-कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 5 अगस्त से बंद रखने का फैसला किया गया है। जो अगले आदेश तक जारी रहेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!