पंजाब : मानसा रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा, 3 की मौत

मानसा
जिले के कसबा भीखी के बुढलाडा टी प्वाइंट के नजदीक मानसा रोड पर हुए एक भयानक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जानकारी अनुसार संगरूर जिले के साथ सम्बन्धित नौजवान किसी धार्मिक स्थान पर माथा टेकने उपरांत वापस जा रहे थे कि भीखी में उनकी टक्कर सामने से आ रहे फीड के साथ भरे कैंटर के साथ हो गई, जिसमें कार का बहुत नुक्सान हो गया। उसमें सवार तीनों ही व्यक्ति मौके पर मारे गए। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए जबकि कैंटर पलट गया। भीखी पुलिस के सब इंस्पैक्टर संदीप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान स्वर्ण सिंह पुत्र केसर सिंह (50) निवासी दौलतपुरा, मनपिन्दर सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह (25) और विश्वजीत सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह (15) निवासी गोबिन्दगढ़ छन्ना के तौर पर हुई है। भीखी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाशें कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।