चाची की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। बीते एक दिन पहले राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में मामूली विवाद पर भतीजे हिमांशु ने रिश्तों को तार-तार कर 70 वर्षीय बुजुर्ग चाची की धारधार हथियार से हत्या कर दी थी। इसके साथ ही आरोपी ने चचेरे भाई पर भी ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गया था। वहीं आज राजधानी पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की है। बता दें कि सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के नेतृत्व में साइबर सेल के सबइंस्पेक्टर राहुल राठौर ने कांस्टेबल शरीफ और अखिलेश के साथ आरोपी को 36 घन्टें में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।+