उत्तराखण्ड: 11 साल में दूसरी बार अगस्त में देहरादून का पारा चढ़ा

मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही 24 घंटे के भीतर देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक पहुंच गया। पिछले 11 सालों में यह दूसरा मौका है जब अगस्त महीने में तापमान इतना अधिक है। बुधवार को दून का अधिकतम तापमान 34.8 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 24.3 रहा। इससे पहले केवल चार अगस्त, 2016 को दून का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। पिछले चौबीस घंटे में गढ़वाल क्षेत्र में कहीं-कहीं रूक-रूककर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसी बीच देहरादून में 4.5 मिलीमीटर जबकि मसूरी में 10.4 मिलीमीटर रिकार्ड की गई। पिछले 24 घंटे में देहरादून के तापमान में सात डिग्री व मसूरी का 5.2 डिग्री सेल्सियस चढ़ा। उधर, कुमाऊं मंडल में पिछले चौबीस घंटे में नैनीताल में 30.1 मिलीमीटर, मुक्तेश्वर में 31.3 मिलीमीटर व चंपावत में 24.9 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आने वाले चौबीस घंटे में देहरादून समेत प्रदेश में कहीं-कहीं एक से दो दौर तेज बौछारे पड़ने की संभावना है।
वर्ष, दिन, सर्वाधिक तापमान (डिग्री से.) :-
2019, सात अगस्त, 34.8
2018, 11 अगस्त, 33.2
2017, 26 अगस्त, 34.2
2016, चार अगस्त, 35.2
2015, 26 अगस्त, 32.9
2014, 25 अगस्त, 33.5
2013, 20 अगस्त, 34.0
2012, छह अगस्त, 33.0
2011, 30 अगस्त, 33.6
2010, छह अगस्त, 33.2
2009, तीन अगस्त, 33.4
2008, 10 अगस्त, 32.8