बसपा ने नए सिरे से बांटी जिम्मेदारी, सत्यपाल बने टिहरी लोकसभा प्रभारी

बसपा ने नए सिरे से बांटी जिम्मेदारी, सत्यपाल बने टिहरी लोकसभा प्रभारी
Spread the love

देहरादून
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र में आम जन के बीच पैठ बढ़ाने के लिए नए सिरे से जिम्मेदारियां बांटी हैं। पार्टी ने सत्यपाल को संसदीय क्षेत्र का प्रभारी, जबकि उदयवीर शर्मा, रमेश कुमार और मंगतराम कटारिया को जिला प्रभारी नियुक्त किया। पंचायती मंदिर सभागार में टिहरी लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व विधायक हरिदास कटारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में बसपा के प्रदेश प्रभारी सूरजमल बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। बैठक में जिला कमेटी में नवनियुक्त दिग्विजय सिंह को जिला अध्यक्ष, तौकीर हुसैन को जिला उपाध्यक्ष, सत्येंद्र चोपड़ा को जिला महासचिव, मान सिंह गौतम को कोषाध्यक्ष, शिवराम को जिला कार्यालय सचिव, खुशीराम, शिवचरण गौतम, शकील अहमद, पवन दधवाल, को जिला सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान, टिहरी जॉन कोऑर्डिनेटर, संजय खत्री, जिला अध्यक्ष सूरजभान पदम सिंह, आसाराम, मुन्ना सिंह, रामदास, लक्ष्मीचंद, शिव कुमार, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!