CG: एक शिक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जेब से मिला सुसाइड नोट

रायपुर
छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर में सुबह प्राथमिक स्कूल के एक शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इस दौरान रास्त से गुजर रहे राहगीरों को शिक्षक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। शिक्षक के सुसाइड नोट में ग्रामीणों द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी हुई है। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रतापपुर के बसंत नगर निवासी कार्तिक राम रामटेके प्राथमिक स्कूल बोगर में प्रधान पाठक थे। इस दौरान वे सुबह करीब 7।30 बजे घर से छाता और गमछा लेकर निकले थे, जिसके बाद वे घर नहीं लौटे। इस बीच ग्रामीणों ने शिक्षक के शव को पेड़ से लटकता हुआ देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शिक्षक का शव गमछे के सहारे पेड़ पर लटका हुआ था। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को शिक्षक के आत्महत्या के बारे में जानकारी दी। घरवालों ने बताया कि वे शांत स्वभाव के थे और कभी किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे।