पंजाब : एच.एस. फूलका का इस्तीफा राणा के. पी. ने किया मंजूर

चंडीगढ़
दाखां विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और वरिष्ठ वकील एच. एस. फूलका का इस्तीफा शुक्रवार को पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा के. पी. ने मंजूर कर लिया है।फूलका ने गत दिवस स्पीकर को पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि यदि उनके इस्तीफे पर कोई फ़ैसला नहीं लिया जाता तो वह सुप्रीम कोर्ट का रूख करेंगे। बाद में उन्होंने स्पीकर के साथ मुलाकात करके इस्तीफ़ा मंज़ूर करने की अपील भी की थी। फुलका ने पहले भी राणा के. पी. को लिखी एक चिट्ठी में कहा था कि वह इस्तीफे पर दोबारा विचार नहीं करेंगे। मार्च, 2017 में फूलका पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बने थे लेकिन कुछ ही समय बाद उन्होंने इस पद से यह कहते हुए इस्तीफ़ा दे दिया था कि वह 1984 केस पर फोकस करना चाहते हैं। साल 2015 में राज्य के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी में शामिल लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग को लेकर भी इस्तीफ़ा दिया था। स्पीकर को लिखी चिट्ठी में फूलका ने बताया था कि उन्होंने कानूनी तौर पर अकतबूर, 2018 में इस्तीफ़ा सौंपा था।