पुलिस ने छत्तीसगढ़ से चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने छत्तीसगढ़ से चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार
Spread the love

रायपुर
पुलिस ने छत्तीसगढ़ से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को बीजापुर जिले से एक लाख के इनामी, माओवादियों के फ्रंटल विंग के प्रमुख सहित चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। बीजापुर के एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने बासागुड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के चिलकापल्ली गांव के जंगल से शुक्रवार शाम को इन नक्सलियों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि कोबरा, सीआरपीएफ और जिला बल इस कार्रवाई में शामिल थे। गिरफ्तार किए गए चार नक्सलियों में ओयम मुत्ता (40) शामिल है जो तिमापुर इलाके में आदिवासी किसान मजदूर संगठन के प्रमुख के रूप में सक्रिय था। उसके सर पर एक लाख रुपये का इनाम था। अन्यों की पहचान पुनेम सन्नू (37), अनिल मडकम (22) और कुंजम मारा (45) के रूप में की गई है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!