उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग बंद

उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग बंद
Spread the love

उत्तरकाशी
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के बाद मलबा आने से गंगोत्री और केदारनाथ हाईवे बंद हो गया। वहीं मलबा आने के बावजूद भी बद्रीनाथ और यमुनोत्री यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। भारी बारिश के कारण गंगोत्री राजमार्ग चुंगी बड़ेथी के पास मलबा और पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध हो गया है। इसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों और वाहनों की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं भारी बारिश के कारण मलबा आने से बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में बंद हो गया था। प्रशासन के द्वारा 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को सुचारू कर दिया गया है। हाईवे के अवरुद्ध होने से बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे और लौट रहे तीर्थयात्रियों ने अपने वाहनों में बैठकर ही हाईवे खुलने का इंतजार किया। बता दें कि मूसलाधार बारिश के बाद मलबा आने से ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह पर बंद रहा। इसी के चलते प्रशासन के द्वारा रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!