370 हटाने पर मोदी के भाई बोले- ‘PM का परिवार भी देश की जनता की तरह खुश’

उत्तराखंड के हल्द्वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम का परिवार भी देश की बाकी जनता की तरह बहुत खुश है.
एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं प्रह्लाद मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे हुए हैं. इस दौरान पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी से जब न्यूज 18 ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35(ए) हटाए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया जानी तो उन्होंने बेहद साफ शब्दों में कहा कि पीएम के जिस फैसले से देश की जनता खुश है. उससे उनका परिवार खुश न हो ऐसा हो नहीं सकता.