अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू में पटरी पर लौटी जिंदगी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद शासन-प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत मुहैया कराई। जम्मू से धारा धारा-144 हटाने के बाद सड़कों पर आम दिनों की तरह हलचल देखी गई। इस शांतिपूर्ण माहौल में लोग जुमे की नमाज के लिए भी निकले…
नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने और राज्य को दो हिस्सों में बांटकर केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद शासन-प्रशासन ने लोगों को थोड़ी राहत मुहैया कराई। जम्मू से धारा धारा-144 हटाने के बाद सड़कों पर आम दिनों की तरह हलचल देखी गई। इस शांतिपूर्ण माहौल में लोग जुमे की नमाज के लिए भी निकले।