हॉस्टल में छात्र से कुकर्म मामला, प्रिंसिपल और चेयरमैन से पूछताछ, जांच जारी

देहरादून
दून इम्पीरियल रेजीडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में नाबालिग छात्र से कुकर्म प्रकरण की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्कूल के चेयरमैन और प्रिंसिपल से पुलिस ने लंबी पूछताछ कर बयान दर्ज किए। इसके अलावा स्कूल के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। फरार चल रहे आरोपित छात्र की गिरफ्तारी को पुलिस टीम जल्द हरियाणा जाएगी। रायपुर के सुंदरवाला स्थित दून इम्पीरियल रेजीडेंशियल स्कूल के हॉस्टल में हरियाणा निवासी 10वीं के छात्र पर दिल्ली निवासी छठी कक्षा के छात्र से कुकर्म का आरोप है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने स्कूल के चेयरमैन नरेश चहल और प्रिंसिपल एके मिश्र से पूछताछ की। रायपुर इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा वार्डन, क्लास टीचर और अन्य से भी पूछताछ की जाएगी। छात्र के साथ पढ़ने वाले बच्चों के भी बयान दर्ज कराने की बात पुलिस ने कही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित छात्र स्कूल से निकाले जाने के बाद हरियाणा स्थित अपने घर चला गया है। जल्द पुलिस टीम आरोपित की गिरफ्तारी के लिए हरियाणा जा सकती है। सीनियर छात्र की करतूत के बाद से पीड़ित छात्र सदमे में है। इससे चिंतित परिजनों ने छात्र को स्कूल से निकाल लिया है। स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को भरोसा दिया कि आरोपित को यहां दोबारा दाखिला नहीं दिया जाएगा। मगर, घटना के बाद से पीड़ित छात्र के माता-पिता भी खासे दुखी हैं। परिजनों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी इस मामले में कम नहीं है। ऐसे में वह किसी भी सूरत में यहां अपने बच्चे को नहीं पढ़ाएंगे।