छत्तीसगढ़: दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर दुष्कर्म, हिरासत में 4 आरोपी

अंबिकापुर
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में दो किशोरी छात्राओं का अपरहण कर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का खुलासा तक हुआ जब किशोरियों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। फिलहाल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना सामने आने के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कहा जा रहा है कि लड़कियों के जानने वाले ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल दो नाबालिग आरोपियों और बालसंप्रेक्षण गृह और दो आरोपियों को अम्बिकापुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने बताया कि दोनों किशोरी शासकीय स्कूल के कक्षा 9 वी और कक्षा सातवीं में पढ़ती है एक ही मोहल्ले की रहने वाली है। 9 अगस्त को घर से संदिग्ध रूप से गायब हो जाने के मामले में मणिपुर पुलिस ने गुमशुदगी के बाद अपरहण का अपराध दर्ज किया था।
पुलिस ने बताया कि दोनों किशोरियों को सांड़बार बेरियर के पास घूमते हुए पुलिस ने बरामद किया। सीडब्ल्यूसी द्वारा पूछताछ के बाद किशोरियों का बयान सामने आने पर पुलिस ने अनाचार का मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बयान से ये बात सामने आई है कि दोनों किशोरियों में से एक के जान पहचान के युवक ने उसे मिलने बुलाया था।