दिल्ली में रविदास मंदिर तोडऩे के लिए अकाली-भाजपा जिम्मेदार : निमिशा मेहता

गढ़शंकर
केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा दिल्ली में प्राचीन श्री गुरु रविदास मंदिर गिराने के रोष में गढ़शंकर में कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने नंगल चौक में अपने वर्करों सहित रोष प्रदर्शन किया। निमिशा मेहता ने कहा कि इस रोष धरने में रविदासिया समाज के साथ समूची कांग्रेस ही नहीं, बल्कि सारी पंजाब सरकार उनके साथ है। अकाली-भाजपा लीडरशिप इस मसले पर सिर्फ मगरमच्छ के आंसू बहा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में श्री गुरु रविदास महाराज जी का मंदिर अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने गिराया है।
निमिशा ने कहा कि अकाली सरकार के समय गढ़शंकर के अकाली विधायक सुरिन्दर सिंह ठेकेदार ने पवित्र धाम श्री खुरालगढ़ साहिब में गुरु रविदास जी का नाम जप रही संगत पर पुलिस अधिकारियों से अंधाधुंध लाठीचार्ज गुरु घर के अंदर करवाया था। केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश पर बरसते निमिशा मेहता ने कहा कि यदि उनकी रविदासिया समाज के साथ किसी किस्म की भी सहानुभूति है तथा वह मंदिर तोड़ने को दुखांत मानते हुए तुरंत मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दें। इस दौरान निमिशा व उसके वर्करों ने नंगल चौक गढ़शंकर में भाजपा सरकार का पुतला भी जलाया।