जुलाई में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 1.08 फीसद रही

नई दिल्ली
जुलाई में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर कई वर्षों के निम्नतम स्तर पर आ गई। सरकार द्वारा बुधवार को जारी किए आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में थोक मूल्य आधारित महंगाई दर 1.08 फीसद रही। ईंधन और खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी इसकी प्रमुख वजह रही। इस साल जून में WPI Inflation 2.02 फीसद था और जुलाई 2018 में यह 5.27 फीसद था।
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों की महंगाई दर जुलाई में 6.15 रही जो जून में 6.98 फीसद थी। इसी प्रकार, ईंधन और पावर सेगमेंट की थोक महंगाई दर जुलाई में -3.64 फीसद रही जो जून में -2.2 फीसद थी। जुलाई में खुदरा महंगाई दर में भी नरमी आई और यह 3.15 फीसद रही थी। जून में खुदरा महंगाई दर 3.18 फीसद थी।