चांदी वायदा का भाव 0.24 % बढ़कर 43,220 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ

नई दिल्ली
हाजिर बाजार में मांग बढ़ने के बीच सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से चांदी वायदा भाव बुधवार को 0.24 प्रतिशत बढ़कर 43,220 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। एमसीएक्स पर सितंबर चांदी डिलिवरी 103 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 43,220 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
इसके लिए 3,845 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह दिसंबर डिलिवरी चांदी का भाव 179 रुपये यानी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 44,615 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। इसके लिए 276 लॉट का कारोबार हुआ। विश्लेषकों के अनुसार, हाजिर बाजार में मांग बढ़ने से सटोरियों के सौदे बढ़ाने से चांदी के वायदा भाव में तेजी आयी।