न्यूट्रल अंपायर अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ : MCC

न्यूट्रल अंपायर अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ : MCC
Spread the love

लंदन

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में न्यूट्रल अंपायरों का विकल्प अभी भी सर्वश्रेष्ठ है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जोएल विल्सन और अलीम दार की अंपायरिंग विवादों में आ गई थी। क्रिकेट जगत में इन दोनों की काफी आलोचना हुई थी। विल्सन ने अपने सिर्फ 13वें टेस्ट मैच में रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके द्वारा दिए गए आठ फैसले रिव्यू में पलटे गए थे।

एमसीसी के सहायक सचिव जॉन स्टीफनसन ने कहा पिछले मैच के बाद निश्चित तौर यह चीज सभी की नजरों पर रहीं। रिकी पोटिंग ने एक बार फिर नॉन न्यूट्रल अंपायरों की वकालत की थी। इस बात पर आईसीसी की क्रिकेट समिति में भी चर्चा हुई। लेकिन अभी भी तटस्थ की भावना काम करेगी।

कुल मिलाकर हमें लगता है कि न्यूट्रल अंपायर रखना काम करेगा। लेकिन डीआरएस और तकनीक के रहते भविष्य में इस पर विचार किया जा सकता है। वनडे में हम एक न्यूट्रल और एक मेजबान देश का अंपायर रखते हैं। टी20 में भी हम यही करते हैं। हो सकता है कि भविष्य में इस तरह की चीजें टेस्ट में भी हों।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!