पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का निधन
Spread the love

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर का दिल का दौरा पडऩे के कारण गुरुवार को निधन हो गया। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज चंद्रशेखर का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। चंद्रशेखर 1987-88 में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु क्रिकेट टीम के सदस्य थे। उन्होंने उस समय उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 160 रन और रेलवे के खिलाफ फाइनल में 89 रन की पारी खेली थी। चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच केवल सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाए थे। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है, जोकि उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। चंद्रशेखर ने 81 प्रथम श्रेणी मैचों में 4999 रन बनाए, जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वे राष्ट्रीय कोच भी रहे थे। इसके अलावा वे आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट मैनेजर भी थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!