महाराष्ट्र: एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट, 15-16 कर्मचारी फसने की आशंका

पुणे
महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद देर रात भीषण आग लग गई। घटना पुणे-सोलापुर हाईवे के पास दौंड इलाके के कुरकुम एमआईडीसी एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री की है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। आग की वजह से नजदीकी गांवों को खाली करा लिया गया है। आग में 15 से 16 कर्मचारियों के अंदर फंसे होने और उनमें से कुछ की मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है। केमिकल फैक्ट्री होने की वजह से लगातार ब्लास्ट हो रहे हैं।