उत्तर कोरिया ने दो नए हथियारों का परीक्षण किया, बढ़ा तनाव

सियोल
उत्तर कोरिया ने शनिवार की सुबह ‘दो नए हथियारों’ का परीक्षण किया है। तानाशाह किम जोंग की देखरेख में हुए इस परीक्षण ने कोरियाई द्वीप में तनाव बढ़ा दिया है। इन हथियारों के बारे में उत्तर कोरियाई सरकार ने कोई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का परीक्षण किया था। इन मिसाइलों को पूर्व के समुद्री तट से छोड़ा गया था। 25 जुलाई से लेकर अब तक उत्तर कोरिया ने करीब पांच मिसाइलों का परीक्षण किया था। बताया जा रहा है कि यह सब अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास के विरोध में किया जा रहा है।
हर साल होने वाला यह युद्धाभ्यास इस साल लगातार टाला जा रहा है। किम जोंग ने कहा कि यह परीक्षण देश की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे हैं। हर देश को अपनी सीमाओं की सुरक्षा का हक है। किम बीते माह ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर चुके हैं। मगर इस मुलाकात का असर नहीं दिखाई दे रहा है। किम लगातार हथियारों के परीक्षण कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक दक्षिण कोरिया और अमरीका संयुक्त सैन्य अभ्यास बंद नहीं करते तब तक वह इस तरह के हथियारों के परीक्षण करता रहेगा। वहीं दूसरी ओर अमरीका का कहना है कि उत्तर कोरिया परमाणु निरस्त्रीकरण की ओर कदम बढ़ाए। अगर वह ऐसा करता है तो वह उस पर सारे प्रतिबंध हटा लेगा।