हार्दिक पांड्या ने खरीदी 4.08 करोड़ की लेम्बोर्गिनी!

अपने खर्चीले लाइफस्टाइल के जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सुपरकार खरीदी है और वह अपने भाई के साथ सिटी राइड का लुत्फ उठाते नजर आए। हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल मुंबई के बांद्रा में संतरी रंग की लेम्बोर्गिनी में सवार थे और इस दौरान किसी ने उनका वीडियो शूट कर लिया। इस दौरान जहां हार्दिक ड्राइविंग सीट पर थे वहीं क्रुणाल उनके साथ पेसेंजर सीट पर बैठे थे। इस सुपरकार का नाम लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ है। लेम्बोर्गिनी हुराकैन ईवीओ की बात करें तो इसमें 5204 सीसी का इंजन लगा है जो 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन की मदद से 640 बीएचपी की ताकत और 600 एनएम का टार्क पैदा करता है। जहां तक कीमत की बात है तो मुंबई में इस सुपरकार की कीमत 4.08 करोड़ रुपए है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में अपनी खास जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और वर्ल्डकप के दौरान टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उन्होंने अहम योगदार दिया था। इसी के साथ ही हार्दिक ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चौथा आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम योगदान निभाया। जानकारी के मुताबिक हार्दिक साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली सीरीज में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। जहां तक क्रुणाल की बात है तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम का हिस्सा रहे और टीम ने 3-0 से सीरीज पर कब्जा किया। इस सीरीज के दौरान क्रुणाल ने तीन विकेट अपने नाम किए।