झारखण्ड: बोगी छोड़ आगे निकला हमसफर एक्सप्रेस का इंजन, हादसा टला

मधुपुर
मधुपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। मधुपुर स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म से यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल के लिए खुली। अभी वह लगभग दो सौ मीटर ही चली थी कि उसका इंजन बोगी से अलग होकर आगे निकल गया। बोगी बिना इंजन के पीछे खिसकने लगी, इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। इधर, चालक को भी तुरंत इसका पता चल गया। उसने तत्काल ट्रेन रोक दी। स्टेशन मास्टर के अलावा आरपीएफ, जीआरपी और कैरेज विभाग के अधिकारी व कर्मी वहां पहुंचे। इंजन और बोगी को जोडऩे वाली कपलिंग की जांच की। उसके बाद इंजन को छानबीन के बाद बोगी से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। करीब 20 मिनट तक ट्रेन मधुपुर स्टेशन पर खड़ी रही। कई यात्रियों ने बताया कि अगर ट्रेन तेज रफ्तार में होती, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कैरेज विभाग के अधिकारियों का कहना है कि घटना कैसे हो गई, इसकी जांच कर रहे हैं।