महाराष्ट्र: सड़क के एक गड्ढे ने 5 वर्षीय मासूम की ली जान, मनपा आयुक्त चुप क्यों..?

महाराष्ट्र: सड़क के एक गड्ढे ने 5 वर्षीय मासूम की ली जान, मनपा आयुक्त चुप क्यों..?
Spread the love

ठाणे

15 अगस्त के दिन महाराष्‍ट्र के ठाणे शहर की सड़क के एक गड्ढे ने पांच वर्षीय मासूम की जान ले ली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नवी मुंबई के घनसोली के सेक्टर 7 में रहने वाले नौकरीपेशा विक्रांत गोपालदास अपनी पत्नी अंजुला तथा बेटे वेदांत के साथ मोटरसाइकल से अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने जा रहे थे। जब वह घोडबंदर रोड के कासरवडवली स्थित वेदांत हॉस्पिटल के सामने से गुजर रहे थे, उसी समय मोटरसाइकल का अगला पहिया गड्ढे में आने की वजह से फिसल गया और वह पत्नी व बेटे सहित सड़क पर गिर गए। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे टेंपो ने सड़क पर गिरे वेदांत को कुचल दिया। बाद में गंभीर रूप से जख्मी वेदांत की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे की मौत के लिए टेंपो चालक अविनाश टॉवरे को जिम्मेदार ठहराया है और उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। बता दें कि करीब दस दिन पहले भी घोडबंदर रोड की सड़क पर बने गड्ढे के चलते नवीन शुक्ला नामक एक 17 वर्षीय छात्र की मौत हो गई थी और उसका साथी घायल हो गया था। इधर ठाणे शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में गड्ढे हो गए हैं। मनपा आयुक्त के निर्देश के बावजूद इन गड्ढों को अभी तक पूरी तरह से नहीं भरा जा सका है, जबकि रविवार को ठाणे शहर में महापौर मैराथन स्पर्धा होनी है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!