J&K: बाढ़ में फंसे 14 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया गया

जम्मू
जम्मू संभाग के कई हिस्सों में शनिवार को मानसून की बारिश आफत लेकर आई। सांबा में देविका नदी पार करते समय दो लोग बह गए। आसपास के लोगों ने एक को बचा लिया, जबकि दूसरे की देर शाम तक तलाश जारी थी। कठुआ जिले के उज्ज दरिया में आई बाढ़ में फंसे 14 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला गया। उधमपुर के खैरी क्षेत्र में भी बारिश की मार पड़ी। यहां पस्सी गिरने से सुबह डेढ़ घंटा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा। श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा में भारी बारिश और धुंध से कटड़ा-सांझीछत चापर सेवा बाधित रही। जम्मू में तवी नदी सहित अन्य नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया। मौसम विभाग श्रीनगर के अनुसार जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। जम्मू में शनिवार को बारिश के कारण तवी नदी का जलस्तर बढ़कर 10 फीट तक पहुंच गया, यहां 14 पर अलर्ट और 17 फीट पर खतरे के निशान हैं। जम्मू और आसपास के हिस्सों में दोपहर तक बारिश होती रही। यहां दिन का तापमान सामान्य से 6.7 डिग्री सेल्सियस गिरकर 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 88 रहने से उमस से राहत नहीं मिल पाई। कटड़ा में दोपहर तक भारी बारिश हुई, लेकिन यहां भी दिन में आर्द्रता का प्रतिशत 92 रहने से उमस से निजात नहीं मिल पाई। कठुआ के बसंतर सहित अन्य नाले उफान पर रहे, इससे कई क्षेत्रों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। उधमपुर के वार्ड सात में बारिश के दौरान ग्रेफ की दीवार गिरने से पांच दोपहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। लेकिन उसके नीचे किसी व्यक्ति के न आने से बड़ा हादसा टल गया। भारी जलभराव से मियां बाग इलाके में बगला मुखी मंदिर का एक बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया। घाटी में लगभग मौसम साफ रहा।