रोपड़ के बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम कैप्टन करेंगे हवाई दौरा

रोपड़
रोपड़ जिले में भारी बारिश के कारण उत्पन्न हुई बाढ़ की स्थिति का मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह हवाई मार्ग द्वारा जायजा लेंगे। इस समय रूपनगर हैडवर्कस से 75,000 क्यूसिकस पानी सतलुज दरिया में छोड़ा जा रहा है। रविवार प्रातःकाल 2.40 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया था।पं जाब में ज्यादातर स्थानों पर आज भी रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। बुधकी नदी में जो दरार पड़ी थी, उसे अभी तक भरा नहीं जा सका। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह आज रूपनगर में आधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।