छत्तीसगढ़: एक बुजुर्ग पर 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला दर्ज

रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बुजुर्ग पर 11 साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी बुजुर्ग के खिलाफ रायपुर के पुरानी बस्ती पुलिस थाने में जुर्म दर्ज किया गया है। पीड़ित मासूम का बयान महिला पुलिस थाने में दर्ज कराया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग ने अश्लील वीडियो दिखाकर मासूम के साथ रेप की कोशिश की। लगातार हो रही कोशिश के बाद बच्ची ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की। इसके बाद मामला सामने आया। रायपुर की पुरानी बस्ती थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुंदर नगर क्षेत्र में एक 11 साल की बच्ची को आरोपी बुजुर्ग अश्लील वीडियो दिखाता था। पिछले कई दिनों से आरोपी बुजुर्ग द्वारा इस तरह की हरकत की जा रही थी। आरोपी अश्लील वीडियो दिखाने के बाद बच्ची से रेप की कोशिश भी करता था। बच्ची ने इसकी शिकायत अपने परिवार वालों से की। फिर स्थानीय जन प्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला पुलिस थाने पहुंचा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पीड़ित बच्ची का भी बयान महिला थाने में दर्ज कराया गया है। परिजन आरोपी बुजुर्ग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। नियमानुसार आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आईटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है। बता दें कि बच्चों से यौन शोषण के मामले लगातार सामने आने के बाद स्कूल और शिक्षण संस्थानों में उन्हें जागरूक करने की कवायद की जा रही है। इसके तहत बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया जा रहा है। ताकि किसी भी तरह की गलत हरकत को बच्चे पहचान सकें।