उत्तरकाशीः CM रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

उत्तरकाशीः CM रावत ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा
Spread the love

देहरादून

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक में 2 दिन पहले बादल फटने और भूस्खलन से मची तबाही वाले क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर वहां स्थिति का जायजा लिया। वह उन क्षेत्रों में भी गए जहां प्रभावित लोगों को ठहराया गया है। उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी।

सीएम ने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। आपदा में घायलों को समुचित इलाज उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि एसडीआरएफ की बचाव और राहत टीमों ने माकुडी गांव से 1 और शव बरामद किया है। इसके साथ ही आपदाग्रस्त क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 13 हो गई। इसके अतिरिक्त 4 अन्य लोग अभी भी लापता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!