डिजाइनर नंबर प्लेट: मुंबई में 2272 गाड़ियों का एक साथ चालान

मुंबई
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में डिजाइनर नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मुंबई में ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के खिलाफ डिजायनर नंबर प्लेट लगाने के आरोप में सोमवार को 2272 वाहनों का चालान करते हुए उन्हें जुर्माने की राशि जमा करने के लिए कहा। इन वाहन मालिकों को भेजे एक नोटिस में पुलिस ने जल्द से जल्द वाहनों की नंबर प्लेट बदलने के निर्देश भी दिए हैं। सोमवार को परिवहन विभाग ने 2272 वाहन मालिकों को एक मेसेज भेजा, जिसमें विभाग ने लिखा कि आपके वाहन में लगी अवैध नंबर प्लेट के कारण आपका चालान काटा गया है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी कार्रवाई से बचने के लिए आप जल्द ही अपनी नंबर प्लेट बदलेंगे। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर मधुकर पांडेय ने कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं होता है तो नियम तोड़ने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने बताया की मोटर वीकल ऐक्ट के नियमों के अनुसार वाहनों की नंबर प्लेट पर लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर को फैंसी फॉन्ट में लिखना गैर कानूनी है। साथ ही प्लेट पर किसी भी तरह का नाम लिखना या फोटो लगाना भी गैरकानूनी है। लेकिन इसके बावजूद तमाम लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। वाहन मालिक नंबर को इस तरह के फॉन्ट में लिखवा रहे हैं, जिससे कि वह किसी शब्द जैसा दिखाई देता है।