उत्तराखंड: झूठे मुकदमों को लेकर सचिवालय में धरने पर बैठे पूर्व कैबिनेट मंत्री

देहरादून
उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलकराज बेहड़ राजधानी देहरादून स्थित सचिवालय में मंगलवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं। इसके साथ ही अधिकारियों के द्वारा लगातार नेताओंं और आम जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। तिलकराज बेहड़ राज्य के अधिकारियों की कार्यप्रणाली से भी काफी नाराज हैं। बेहड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें और आम लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है। अधिकारी जानबूझ कर कांग्रेस नेताओं को परेशान कर रहे हैं।पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रुद्रपुर के नगर आयुक्त ने मेरे खिलाफ मुकदमे करवाए हैं और जनता के खिलाफ भी वह कई मुकदमे करवा चुके हैं। रूद्रपुर महानगर में चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान रुद्रपुर सब्जी मंडी में व्यापारियों की दुकानें अवैध तरीके से तोड़े जाने का कांग्रेस विरोध कर रही थी।