शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला और निफ्टी 11058 के स्तर पर बंद

मुंबई
केंद्र सरकार द्वारा विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में लगाए गए सरचार्ज को हटाने और मंदी से निपटने के लिए की गई वित्तीय घोषणाओं के कारण भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 792.96 अंक यानि 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 37,494.12 के स्तर पर और निफ्टी 228.50 अंक यानि 2.11 फीसदी की बढ़त के साथ 11,057.85 के स्तर पर बंद हुआ है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी बाजार की बढ़त में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी ली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 1.57 फीसदी बढ़कर 13409 के करीब और स्मॉल कैप इंडेक्स 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 12387 के पार बंद हुआ है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी से बैंक निफ्टी 992 अंक की बढ़त के साथ 27951 के स्तर पर बंद हुआ है। आज ऑटो, आईटी, रियल्टी शेयरों में बढ़त देखऩे को मिली। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.49 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.47 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 3.74 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विदेशी और घरेलू निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी। घरेलू निवेशकों और विदेशी पोटर्फोलियो निवेशकों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को वापस लिया जा रहा है। इसके तहत दीर्घकालिक या अल्पकालिक पूंजीगत लाभ पर वर्ष 2018-19 के लिए जारी कर व्यवस्था ही प्रभावी होगी। अगले वर्ष 1 अप्रैल से नयी व्यवस्था अर्थात बीएस-6 के लागू होने के मद्देनजर ग्राहकों के मन में बीएस-4 वाहनों को लेकर जो आशंकायें थीं उन्हें दूर करते हुये श्रीमती सीतारमण ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक खरीदे गये सभी बीएस-4 वाहन पूर्ण पंजीयन अवधि तक के लिए वैध रहेंगे।