J&K: केंद्र सरकार का प्रतिनिधिमंडल 2 दिन के लिए कश्मीर जाएगा

श्रीनगर
नरेन्द्र मोदी की सरकार की तरफ से कश्मीर में विकास की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसी कड़ी में आज अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम कश्मीर घाटी का दौरा करेगी। स्थानीय लोगों की मांग है कि सरकार को यहां पर इंडस्ट्री लगानी चाहिए।
आज दो दिन के लिए केंद्र की तरफ से अल्पसंख्यक मंत्रालय की टीम कश्मीर पहुंचेगी। इसमें मंत्रालय के कई सचिव शामिल होंगे। आपको बताते जाए कि जल्द ही घाटी में इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने वाला है, ऐसे में उसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारियां की जा रही हैं।