महाराष्ट्र: बीना OTP और PIN के खाते से निकाले गए 87,420 रुपये

महाराष्ट्र: बीना OTP और PIN के खाते से निकाले गए 87,420 रुपये
Spread the love

मुंबई
मोबाइल पर ओटीपी और और पिन बताने के बाद अकाउंट से रुपये निकल जाने के कई मामले सामने आते हैं। साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका निकाला है। वे गूगल पर अपने फेक नामों से नंबर पोस्ट कर रहे हैं और उन नंबरों पर फोन करने वाले उनकी ठगी का शिकार हो रहे है। मुंबई की एक युवती ने ऑनलाइन नंबर सर्च करके शराब मंगाई और उसके 87,420 रुपये अकाउंट से निकल गए। वहीं दूसरे मामले में एक महिला ने अपने बैंक का अकाउंट नंबर ऑनलाइन सर्च किया और फिर उनके अकाउंट से 90 हजार रुपये लुट गए। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़ितों ने न तो अपना ओटीपी बताया और न ही पिन।
पवई की 25 साल के युवती ने शराब की होम डिलीवरी सर्विस के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। इंटरनैशनल बैंक में काम करने वाली इस युवती को स्टार वाइन शॉप का नंबर मिला। उसने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आईडी देते हुए मोबाइल वॉलेट से तीन बियर के बदले 420 रुपये ट्रांसफर करने को कहा। युवती ने पेमेंट किया और उसके मोबाइल पर 420 रुपये ट्रांसफर होने का मेसेज भी आ गया। थोड़ी देर बाद युवती के मोबाइल पर दूसरे मेसेज आया और पता चला कि उसके अकाउंट से 29,000 रुपये भी काट लिए गए हैं।
युवती ने बताया कि वह हैरान थी, क्योंकि उसने सिर्फ 420 रुपये ट्रांसफर किए थे। दुकानवाले को न तो उसने ओटीपी बताया था, न ही अपना पिन। उसे अपनी कोई भी डीटेल नहीं दी थी। युवती ने जब उस नंबर पर कॉल किया तो उसे फोन उठाने वाले ने कहा कि गलती से रुपये कट गए होंगे, वह वापस हो जाएंगे। इस दौरान युवती के अकाउंट से 58,000 रुपये फिर निकल गए। युवती उसी स्टार वाइन शॉप पर पहुंची तो पता चला कि जिस नंबर पर उसने फोन किया था, वह उस दुकान का नंबर नहीं था। युवती ने तत्काल पवई पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!