फॉर्वर्ड सिमेंस यूनियन ऑफ इंडिया संस्था शिवसेना में शामिल

फॉर्वर्ड सिमेंस यूनियन ऑफ इंडिया संस्था शिवसेना में शामिल
Spread the love

मुंबई
फॉर्वर्ड सिमेंस यूनियन ऑफ इंडिया शिवसेना में शामिल हो गई है। नाविकों के हितों के लिए काम करने वाली यह संस्था अब तक कम्युनिस्टों के लाल झंडे के तले काम कर रही थी। चर्चगेट के के. सी कॉलेज सभागार में राष्ट्रीय सम्मेलन में एकमत से शिवसेना में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया गया। संस्था के 11 राज्यों में 52 हजार 500 सदस्य हैं।
कार्यक्रम में शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे, सांसद अरविंद सावंत और शिवसेना के उप नेता राजकुमार बाफना प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि दोनों संस्थाओं का मिलन इसलिए हुआ क्योंकि दोनों का मकसद नाविकों और मजदूरों को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार नाविकों को न्याय दिलाने के लिए शिवसेना अपनी पूरी ताकत लगाएगी।
फॉर्वर्ड सिमेंस यूनियन ऑफ इंडिया के प्रमुख मजदूर नेता नरेश बिरवाडकर ने कहा कि जब हम शिवसेना के साथ नहीं थे, तब भी मजदूरों और नाविकों की समस्या के समाधान में शिवसेना का सहयोग हमें मिला। इसी बात ने इस ऐतिहासिक दिन की नींव रखी। इस विलीनीकरण में मध्यस्थता करने वाले शिवसेना उपनेता राजकुमार बाफना के प्रति उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त की।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!