बागेश्वरः अपराधियों ने हथियार से महिला को उतारा मौत के घाट

बागेश्वर
उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर अपराधियों के द्वारा एक बुजुर्ग महिला की भारी हथियार से सिर कूचकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बागेश्वर जिले की है, जहां पर कपकोट थाना क्षेत्र के दुर्गम और सांसद गांव सूपी निवासी 67 वर्षीय सरुली देवी नाम की एक बुजुर्ग महिला अकेली कमरे में सो रही थी। इसी बीच लूट के इरादे से अपराधियों के द्वारा महिला के सिर पर भारी हथियार से हमला किया गया।
बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसके संदूक का ताला तोड़ लिया गया। इसके साथ ही उसमें रखे सामान को लेकर अपराधी फरार हो गए। चाय देने गई बहू ने कमरा खोलकर देखा तो वह दंग रह गई। इसी बीच आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कर आरोपियों की तालश की जा रही है। इसके साथ ही जांच के बाद पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद से दुर्गा सिंह जो कि महिला का रिश्तेदार भी है वह लापता है।