2 से 3 महीने में 50 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार: J&K राज्यपाल

श्रीनगर
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बुधवार शाम श्रीनगर में प्रेस कॉंफ्रेंस कर कश्मीर के मौजूदा हालात पर चर्चा की। राज्यपाल मलिक ने कहा है कि पिछले 24 दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, ये हमारे लिए एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि हालात धीरे-धीरे सामान्य होंगे, हमें किसी पर दवाब नहीं बनाना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में 50 हजार नौकरियों की जगह खाली है, हम इन सभी सीटों को भरेंगे। युवा इसके लिए आगे आएं। सरकार का प्रयास है कि राज्य में विकास के काम हों, राज्य में आर्थिक विकास रुका हुआ था, रोजगार नहीं थे। उन्होंने कहा कश्मीर के बारे में फर्जी अफवाहें फैलाई जा रही हैं, राज्य में प्रदर्शन के दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। टेलिफोन लाइनें बंद हैं , इससे कुछ दिन की परेशानी हैं, इसे कुछ दिन और झेल लें। 6 महीनों के अंदर जम्मू-कश्मीर के भीतर काफी ज्यादा काम होना है, केंद्र के विभिन्न मंत्रालयों में इसके लिए बैठकें हो रही चाने का निर्देश दिया।