भारत जीत सकता है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : सहवाग

भारत जीत सकता है ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : सहवाग
Spread the love

नई दिल्ली
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत एक अगस्त से एशेज टेस्ट 2019 के एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच से हो चुकी है। इस चैंपियनशिप के तहत भारत और वेस्टइंडीज भी अपना पहला टेस्ट खेल चुके हैं। एंटिगा में खेले गए इस पहले टेस्ट में भारत को 318 रनों से जीत मिली थी। इस जीत से विराट कोहली की टीम ने 60 अंक अर्जित किए और विश्व रैंकिंग में नंबर की यह टीम चैंपियनशिप में भी नंबर 1 पर पहुंच गई। यानि अंक तालिका में भारत इस समय सबसे ऊपर है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग भारत की परफॉर्मेंस से संतुष्ट हैं। क्या भारत यह चैंपियनशिप जीत सकता है? इस सवाल के जवाब में सहवाग ने कहा, यह समय बताएगा क्योंकि अभी बहुत क्रिकेट खेला जाना है।
टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जून 2021 में खेला जाना है। फिर भी मुझे लगता है कि टीम इंडिया संतुलित है और वह इस खिताब को जीत सकती है। भारत की ओर से दो तिहरे शतक लगाने वाले सहवाग ने कहा, भारत एक अच्छी टीम है, उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज स्पिनर हैं। बस उन्हें बेस्ट डिलीवर करना है। बता दें कि न्यूजीलैंड और श्रीलंका के 60-60 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के 32-32 अंक हैं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से 60 अंक अर्जित किए जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 24-24 अंक अर्जित किए। ड्रॉ की स्थिति में टीम को 20 अंक मिलते हैं। एशेज पांच मैचों की सीरीज है। भारत को अपना दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से जमैका के सबीना पार्क किंग्स्टन में खेलना है। टीम इंडिया इस मैच को भी जीतकर 60 अंक अर्जित करके अपना स्कोर 120 करना चाहेगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!