टीम में जगह पक्की नहीं होने पर भी जडेजा ने आत्मविश्वास नहीं खोया: गांगुली

टीम में जगह पक्की नहीं होने पर भी जडेजा ने आत्मविश्वास नहीं खोया: गांगुली
Spread the love

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की तारीफ की है। गांगुली ने कहा है कि टीम से अंदर बाहर होते रहने के बावजूद जडेजा ने आत्मविश्वास कायम रखा। जडेजा टीम का नियमित हिस्सा नहीं रहे हैं। वनडे हो या टेस्ट, वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार पारी खेली। पहले टेस्ट में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की। जब भारत को जरूरत थी तब जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने वेस्ट इंडीज पर अपना दबदबा कायम रखा है।
टीम इंडिया के पास सीरीज में सफाए का अवसर है। अगर भारतीय टीम ऐसा कर पाती है तो यह वाकई कमाल की बात होगी चूंकि उसने खेल के तीनों प्रारूपों में मेजबान टीम को मात दी है। भारतीय तेज गेंदबाजों की तारीफ में उन्होंने कहा कि टी20 और वनडे सीरीज के बाद टेस्ट की कहानी भी ऐसी ही रही है। भारतीय तेज गेंदबाजों को ऐसी टीम के मैदानों पर जाकर शानदार खेल करते हुए देखना वाकई अच्छा लगता है, जो खुद वर्ल्ड क्लास पेसर्स के लिए मशहूर है।
जसप्रीत बुमराह अब काफी वक्त से भारत के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। लेकिन साथ ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लग रहा है। एक टेस्ट गेंदबाज के रूप में इशांत के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और उनकी लाइन-लेंथ और पुरानी गेंद के साथ उनका वैरिएशन उन्हें काफी प्रभावी बनाता है। रहाणे को रन बनाते देखना अच्छा लगा। मुझे उम्मीद है कि पहले टेस्ट में अपने प्रदर्शन से वह खुश होंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!