पिस्तौल की नोक पर युवती से दुष्कर्म

पिस्तौल की नोक पर युवती से दुष्कर्म
Spread the love

अमृतसर
पिस्तौल की नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में थाना अजनाला की पुलिस ने दलजीत सिंह निवासी धारीवाल कलेर के विरूद्ध केस दर्ज किया है। कोमल (काल्पनिक नाम) की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले में उसका कहना है विगत दिवस उसके माता-पिता अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ गए हुए थे और वह घर में अकेली थी। जिस दौरान उक्त आरोपी पानी लेने के बहाने उसके घर में आया। जब वह बर्तन में पानी भरने के लिए रसोईघर में गई तो आरोपी भी उसके पीछे आ गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने आरोपी का विरोध किया तो उसने अपने ढब से पिस्तौल निकाली और उस पर तान दी। जिसके बाद आरोपी ने जबरी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील फोटो खिची और वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मामले की जांच कर रही ए.एस.आई. नविन्द्र कौर का कहना है कि पीड़ित युवती की मैडीकल जांच करवा ली गई है। फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है, मगर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!