राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब उनका था जोकि उसको लेकर रोते रहते हैं

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वीरवार को लद्दाख पहुंचे। यहां उन्होंने किसान-जवान विज्ञान मेला का उद्घाटन किया । जम्मू-कश्मीर से लद्दाख के अलग किए जाने और केंद्र शासित प्रदेश बनाने के बाद केंद्र सरकार के किसी बड़े मंत्री का ये पहला लद्दाख दौरा है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों से साथ ही जवान भी मौजूद रहे। सिंह ने अपने संबोधन के दौरान पाक को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान से पूछना चाहता हूं कि कश्मीर कब उनका था जोकि उसको लेकर रोते रहते हैं। पाकिस्तान बन गया तो हम आपके वजूद का सम्मान करते हैं इस मामले में पाकिस्तान का कोई स्थान नहीं है। इस दौरान रक्षा मंत्री क्षेत्र के स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों से मुलाकात करेंगे। वे चीन और पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा को लेकर सैन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। लद्दाख कोे केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर चीन ने आपत्ति जताई थी, जिसे लेकर राजनाथ सिंह का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।