देहरादून : 3 सितंबर से फिर शुरू होगा ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’

देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान 3 सितंबर से फिर शुरू होगा। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनसामान्य द्वारा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि जगह-जगह पुन: लोगों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया गया है। आगामी 3 सितम्बर से पुन: अवैध अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी कार्रवाई पहले की अपेक्षा और अधिक गति से की जाएगी। उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए गए भवनों के स्वामियों से पुन: अपील की है कि अपने अतिक्रमणों को स्वयं यथाशीघ्र हटा लें, अन्यथा टास्क फोर्स द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
ओमप्रकाश ने कहा कि यदि अतिक्रमण टास्क फोर्स द्वारा हटाया जाता है, तो इसकी वसूली नियमानुसार भू-राजस्व के रूप में संबंधित भवन स्वामी से की जाएगी। बता दें कि कोर्ट के निर्देशों के क्रम में देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून एवं जिला प्रशासन देहरादून द्वारा जन सामान्य के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों, सड़कों एवं अन्य स्थलों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों एवं अवैध अतिक्रमणों को गिराने का कार्य इससे पहले भी किया गया था।