उत्तराखण्ड: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव स्थगित- HC

देहरादून
एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया स्थगित होने से छात्रों का गुस्सा भड़क उठा है। आक्रोशित छात्र नेताओं ने बिड़ला परिसर मेें मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एसएन बहुगुणा का घेराव किया। जब मुख्य नियंता प्रो. अरुण बहुगुणा चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को चुनाव कार्यालय से बाहर ले जाने लगे, तो छात्रों ने दरवाजे बंद कर दिए। बाद में व्हाट्सएप से हाईकोर्ट के आदेश की प्रति मिलने पर छात्र शांत हुए और उन्होंने समिति के सदस्यों को जाने दिया। बिड़ला परिसर में चुनाव संचालन समिति की ओर से छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होनी थी, लेकिन मीडिया में यह खबर प्रकाशित हो गई कि हाईकोर्ट ने विवि की नियमावली के अनुसार तीन माह के अंदर छात्र परिषद के चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। दोपहर तक विवि को अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट के आदेश की भी जानकारी मिल गई। शाम को विवि के कुलसचिव डा. एके झा ने आदेश जारी करते हुए चुनाव प्रक्रिया रोकने के निर्देश दिए। कुलसचिव का पत्र मिलने के बाद शाम चार बजे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. बहुगुणा ने चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी। जब छात्रों को इसका पता चला, तो उन्होंने चुनाव कार्यालय में घुसकर मुख्य चुनाव अधिकारी का घेराव कर दिया। उन्होंने आक्रोश जताया कि प्रत्याशियों की नामों की घोषणा बुधवार को होनी थी, लेकिन इसको बृहस्पतिवार तक खिसका दिया गया। उन्होंने कहा कि विवि ने छात्रों को गुमराह किया है।