पहली तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 5 फीसदी पहुंची

नई दिल्ली
देश इस समय आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। वित्तवर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में भारत की विकास दर 5 फीसदी पर पहुंच गई है। पिछली तिमाही में ये 5.8 फीसदी थी। वहीं तीसरी तिमाही में विकास दर 6.6 फीसदी थी। पहली तिमाही में जीवीए 4.9 फीसदी रहा। चालू वित्त वर्ष के पहले तिमाही में कृषि क्षेत्र में ग्रोथ 2 फीसदी इससे पहले की तिमाही में -0.1% था। निर्माण क्षेत्र में 5.7 फीसदी इससे पहले की तिमाही में 7.1% था। वहीं विनिर्माण क्षेत्र में 0.6 फीसदी ग्रोथ है जो इससे पहले की तिमाही में 3.1% था। खनन क्षेत्र में 2.7 फीसदी जो इससे पहले की तिमाही में 4.2 फीसदी था। एक साल पहले की समान तिमाही में देश की विकास दर 8.2 फीसदी रही थी। उद्योग संघ ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में पूरे वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर का अनुमान 6.9 फीसदी रखा था। संगठन ने कहा था कि पूरे कारोबारी साल की विकास दर न्यूनतम 6.7 फीसदी और अधिकतम 7.2 फीसदी रह सकती है।