एशेज: चोट के कारण एंडरसन से बाहर, ओवर्टन टीम में शामिल

मैनचेस्टर
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को एंडरसन की चोट की जानकारी दी। उनकी जगह क्रैग ओवर्टन को शामिल किया गया। पांच टेस्ट की सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। वहीं, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली।
इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में सिर्फ चार ओवर ही डाल सके थे। इसके बाद वे चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। तब से एंडरसन वापसी नहीं कर सके हैं। ऐसा माना जा रहा था कि वे मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे, लेकिन डरहम के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान एंडरसन की चोट गहरा गई। बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। चौथा टेस्ट 4 सितंबर से खेला जाएगा।
इंग्लैंड टीम :- जो रूट (कप्तान), आर्चर, बेयरस्टो, बर्न्स, बटलर, सैम करेन, जोए डेनली, जैक लीच, ओवर्टन, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।