CG: नेत्री तूलिका कर्मा का ऑडियो वायरल, कहा- जब चाहूंगी भेज दूंगी जेल

दंतेवाड़ा
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा की महिला नेत्री तूलिका वर्मा का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की बेटी तूलिका कर्मा एक व्यक्ति को धमकी देती सुनी जा रही हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में सियासत तेज हो गई है। राजनीतिक दल आरोप प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। वायरल ऑडियो में जेल भेजने की धमकी देते सूना जा चुका है।
तूलिका कर्मा के कथित वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि ‘बहुत हिम्मत हो गई है। जब चाहूंगी तब जेल भेज दूंगी। एसपी कमलोचन साहब ने साफ नाम लिया था तुम्हारा। नक्सलियों की मीटिंग में जाते हो। उनके लिए काम करते हो। हम तो अपना समझ कर छोड़ते रहे। अब तुम देख लेना। वहीं इसके जवाब में दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि अपना नाम कटवा देंगे बुआ। इस व्यक्ति का नाम पवन कर्मा बताया जा रहा है, जो आलनार का रहने वाला बताया जा रहा है। इस ऑडियो में एक और नाम का जिक्र किया गया है, उसका नाम सुखनाथ बताया जा रहा है।