CG: जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से लूट, पैसो समेत सामान ले गए, जांच शुरू

रायपुर
छत्तीसगढ़ के रायपुर में जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय से लूट का मामला सामने आया है। रायपुर के खमतराई इलाके में मीनू पेट्रोल पंप के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बीते सोमवार की देर रात अज्ञात आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। तीन अज्ञात एक्टिवा सवार लुटेरों ने चाकू दिखा कर डिलीवरी ब्वॉय से पहले मारपीट की। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय से 12 हजार रुपए नगद लूट लिए। इसके अलावा उसका एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन भी छीनकर फरार हो गए। रायपुर के खमतराई पुलिस थाना में लूट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों ने ढाबे का पता पूछने के बहाने डिलीवरी ब्वॉय को रोक लिया और फिर उससे मारपीट की। इसके बाद चाकू दिखाकर सामान व रुपए लूट लिए।