पाक T20 और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे सरफराज: PCB

पाक T20 और वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे सरफराज: PCB
Spread the love

कराची
विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को श्रीलंका के खिलाफ आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीमों का कप्तान बरकरार रखा गया है। पाकिस्तान के नए मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने लाहौर में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सरफराज के साथ मिलकर वह टीम को कामयाबी की राह पर ले जाएंगे।
मिसबाह ने बताया कि दोनों प्रारूप में बाबर जमां टीम के उपकप्तान होंगे। यह पूछने पर कि सरफराज को सिर्फ इसी श्रृंखला के लिये या लंबे समय के लिए कप्तान बनाया गया है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा कि इसके इतर मायने निकालने या अटकलबाजी की जरूरत नहीं है। टीम के पास नया प्रबंधन है और हम सही संतुलन बनाने की दिशा में है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!