सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया

सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया, आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाया
Spread the love

श्रीनगर
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बना लिया है। इधर गांदरबल में भी मुठभेड़ हुई है जहां 3 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों ने श्रीनगर के डाउन टाउन में भी ग्रेनेड हमला कर दिया है। आतंकी साजिश को देखते हुए श्रीनगर घाटी में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी बढ़ा दी है। साथ ही श्रीनगर समेत कई इलाकों में पाबंदियां दोबारा रोक लगा दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर के बटोत इलाके में आतंकवादी एक घर में घुस गए और एक शख्स को बंधक बना लिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके का घेराव कर लिया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि 3 आतंकी ग्रेनेड हमला करने के बाद घर में घुसे और सुरक्षाबलों ने उनका पीछा करते हुए घेर लिया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों आतंकी विजय कुमार नाम के शख्स के घर में घुस गए। उस वक्त उनके परिवार के अन्य लोग घर से बाहर थे। इसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गाेली चलाना प्रारंभ कर दिया। जवाब में पुलिस और सेना ने भी आतंकियों को निशाना बनाकर गोलीबारी करना प्रारंभ की है। इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक ये तीनों आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं, जो डोडा-कश्मीर में जबरदस्त घेराबंदी से बौखलाए आतंकी अब बेकसूरों को बंधक बनाने जैसी कायराना हरकत पर उतर आए हैं। ये तीनों आतंकवादी उसी समूह का हिस्सा हैं, जो डोडा-बटोत रोड पर हलडानू एनकाउंटर साइड से फरार हो गए थे। ये आतंकवादी घने जंगलों में 9 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए विजय कुमार के घर पहुंच गए हैं। उनका घर जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर स्थित बटोत बस अड्डे से महज 300 मीटर दूर है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!