US से लौटते ही इमरान ने कहा- कश्मीरियों का साथ देने वाले ‘जेहादी’

US से लौटते ही इमरान ने कहा- कश्मीरियों का साथ देने वाले ‘जेहादी’
Spread the love

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर हार स्वीकार करने व आतंकवाद की खिलाफत का झूठा दावा करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका से लौटते ही भारत के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की सरजमीं पर पैर रखते ही इमरान खान के तेवर बदल गए और एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि जो लोग कश्मीरियों के साथ खड़े हैं वे ‘जिहाद’ कर रहे हैं और पाकिस्तान कश्मीरियों का साथ देगा, भले ही दुनिया ऐसा न करे। संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में कश्मीर मुद्दे पर जोर देने वाले खान ने यहां हवाई अड्डे पर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि ‘चाहे दुनिया कश्मीरियों के साथ हो या न हो, हम उनके साथ खड़े हैं।
कश्मीरियों के साथ खड़ा रहना जिहाद है और हम ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि अल्लाह हमसे खुश हो। यह संघर्ष है और जब समय अच्छा न हो तो हिम्मत न हारें। निराश न हों क्योंकि कश्मीरी आपकी ओर देख रहे हैं। इमरान खान ने कहा, अगर पाकिस्तानी लोग कश्मीरियों के साथ खड़े रहे तो वे जीतेंगे। इमरान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में कश्मीर मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि भारत कश्मीर से ‘अमानवीय कर्फ्यू’ हटाए तथा सभी ‘राजनीतिक कैदियों’ को रिहा करे. खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के लिए 15 मिनट की तय सीमा से बहुत अधिक 50 मिनट के अपने भाषण में आधा समय कश्मीर मुद्दे पर बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसियों का आमना-सामना हुआ, तो इसके परिणाम सीमाओं से परे होंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!